राष्ट्रीय

हरियाणा मॉब लिंचिंग मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी : एसपी पूजा वशिष्ठ चरखी
02-Sep-2024 5:42 PM
हरियाणा मॉब लिंचिंग मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी : एसपी पूजा वशिष्ठ चरखी

 दादरी, 2 सितंबर । हरियाणा के कस्बा बाढ़ड़ा में गौ मांस खाने के शक में एक प्रवासी श्रमिक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में चरखी दादरी की एसपी पूजा वशिष्ठ ने सोमवार को बताया कि इस सिलसिले में अबतक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी पूजा वशिष्ठ ने यहां एक प्रेस वार्ता में बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया था। घटना वाली रात को ही एफआईआर दर्ज की गई थी।

उसके अगले दिन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। तीन आरोपी को कस्टडी में भेजा गया था और चार को ज्यूडिशियल रिमांड पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद एक और आरोपी की गिरफ्तारी दो दिन पहले हुई है। पुलिस की अलग-अलग टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि प्रवासी मजदूर के गो मांस खाने का मामला कस्बा बाढ़ड़ा का है।

यहां पर कुछ दिन पहले झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों के पास पका मांस मिला था। गौ रक्षकों ने इसे गौ मांस करार दिया। इसके बाद वहां काफी हंगामा मचा और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके कुछ दिन बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गौ मांस खाने के शक पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव भांडवा गांव के पास मिला था। पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। घटना के तुरंत बाद आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए झुग्गियों के पास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। - (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट