राष्ट्रीय

गुवाहाटी,2 सितंबर असम के कछार जिले में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप में करीब 30 करोड़ रुपये की कीमत की ‘याबा’ गोलियां जब्त की गईं और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
करीमगंज पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रविवार रात बदरपुर थाना क्षेत्र के जलापुर इलाके में अभियान चलाया।
उन्होंने कहा, ‘‘एक वाहन को रोका गया और वाहन में बनी एक गुप्त जगह से ‘याबा’ की एक लाख गोलियां बरामद की गईं। इन्हें मिजोरम से लाया जा रहा था।’’
दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो कछार के कटिगोराह पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्य को नशा मुक्त बनाने में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
याबा उत्तेजक पदार्थों का एक संयोजन हैं, जिसमें मेथाम्फेटामाइन और कैफीन होती है। ‘क्रेजी मेडिसिन’, ‘मैडनेस ड्रग’ या ’नाजी स्पीड’ जैसे इसके कई उपनाम हैं। (भाषा)