राष्ट्रीय

झारखंड में शारीरिक परीक्षण के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत
30-Aug-2024 4:33 PM
झारखंड में शारीरिक परीक्षण के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत

मेदिनीनगर (झारखंड), 30 अगस्त झारखंड के पलामू जिले में आबकारी विभाग की कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान बेहोश हो गए 25 अभ्यर्थियों में से एक की बृहस्पतिवार रात मौत हो गई। इन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

मेदिनीनगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि एक अभ्यर्थी की अस्पताल में मौत हो गई।

अस्पताल अधीक्षक (प्रभारी) आर.के. रंजन ने कहा कि अभ्यर्थी की मौत संभवतः 'नशीली दवाओं' के सेवन के कारण हुई है, लेकिन इस संबंध में जांच जारी है।

मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को शारीरिक परीक्षण (दौड़) में भाग लेने के दौरान 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिन में भर्ती प्रक्रिया के दौरान 60 अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं। भर्ती प्रक्रिया नौ सितंबर तक जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि बेहोश हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट