राष्ट्रीय

बांदा में टेंपो और बाइक में टक्कर से दो लोगों की मौत
26-Aug-2024 1:14 PM
बांदा में टेंपो और बाइक में टक्कर से दो लोगों की मौत

बांदा (उप्र), 26 अगस्त उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा इलाके में एक टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि टेंपो सवार अन्य दो लोग घायल हैं। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

अतर्रा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि रविवार देर रात अतर्रा-बांदा सड़क मार्ग में खुरहंड गांव के नजदीक बांदा से जा रहे एक टेंपो (तिपहिया वाहन) और अतर्रा कस्बे की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मोटरसाइकिल सवार विजय तिवारी उर्फ मुखिया (52) और अनिल सिंह (44) को मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने बताया कि टेंपो सवार घायल दो व्यक्तियों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट