राष्ट्रीय

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण कायम रखने का वादा किया
24-Aug-2024 5:41 PM
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण कायम रखने का वादा किया

जम्मू, 24 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों के निरस्त होने के बाद भी पिछड़े वर्गों को दिये गये आरक्षण को कायम रखेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन इन लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर देगा।

उन्होंने कहा कि शंकराचार्य पर्वत का नाम बदलकर ‘‘तख्त-ए-सुलिमान’’ और हरि पर्वत का नाम बदलकर ‘‘कोह-ए-मारान’’ करने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा, क्योंकि ‘‘दोनों स्थान पवित्र हैं और हमारी आस्था से जुड़े हैं।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की, जहां अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं।

जम्मू कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

राणा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है, जिसने अपने घोषणापत्र में अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के आरक्षण को हटाने/समीक्षा करने की बात की थी - चाहे वह राजनीतिक आरक्षण हो या नौकरियों के लिए आरक्षण।‘‘

विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किसी विशिष्ट समूह का उल्लेख किए बिना, ‘‘किसी भी अन्याय और असंतुलन’’ को दूर करने के लिए आरक्षण नीति की समीक्षा करने का वादा किया है।

राणा ने कहा कि उनकी पार्टी इन समुदायों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ‘‘कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की साजिशों को सफल नहीं होने देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें अनुसूचित जातियों, गुज्जरों, पहाड़ियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के भाग्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।’’

राणा ने यह भी आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस शंकराचार्य पर्वत का नाम बदलकर ‘‘तख्त-ए-सुलिमान’’ और हरि पर्वत का नाम बदलकर ‘‘कोह-ए-मारन’’ रखना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों स्थान हमारे लिए आस्था का विषय हैं और हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा बी आर आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जम्मू क्षेत्र के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होने देगी।  (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट