राष्ट्रीय
झारखंड एटीएस ने आतंकी संगठन एक्यूआईएस से जुड़े सात व्यक्तियों को हिरासत में लिया
22-Aug-2024 1:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रांची, 22 अगस्त झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बृहस्पतिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर आतंकी संगठन 'अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट' (एक्यूआईएस) से कथित तौर पर जुडे़ सात व्यक्तियों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एक्यूआईएस के कई स्लीपर सेल एजेंट के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 14 स्थानों पर सुबह-सुबह छापेमारी की गई।
एटीएस के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''छापेमारी अभी भी जारी है। संगठन से कथित तौर पर जुड़े करीब सात लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है। साक्ष्यों की पुष्टि की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारियां की जाएंगी।'' (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे