राष्ट्रीय
बिहार : भोजपुर जिले में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
22-Aug-2024 12:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आरा (बिहार), 22 अगस्त बिहार के भोजपुर जिले में आरा-बक्सर फोर-लेन सड़क पर एक जीप के डिवाइडर से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई।
भोजपुर की जिला पुलिस से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार को तड़के आरा-बक्सर फोर-लेन पर गजराजगंज पुलिस चौकी के पास हुई।
गजराजगंज पुलिस चौकी के प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा ने यह हादसा जीप चालक के नियंत्रण खो देने के कारण होने की आशंका जताते हुए पत्रकारों को बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शर्मा ने कहा कि मामले में अग्रतर कारर्वाई की जा रही है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे