राष्ट्रीय

कोलकाता चिकित्सक हत्या: रांची के आरआईएमएस में कनिष्ठ चिकित्सकों की ‘पेन डाउन’ हड़ताल जारी
14-Aug-2024 1:14 PM
कोलकाता चिकित्सक हत्या: रांची के आरआईएमएस में कनिष्ठ चिकित्सकों की ‘पेन डाउन’ हड़ताल जारी

रांची, 14 अगस्त झारखंड के रांची में सरकारी राजेंद्र आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (आरआईएमएस) के कनिष्ठ चिकित्सकों ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को लगातार दूसरे दिन अपना ‘पेन डाउन’ आंदोलन जारी रखा।

उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने के फैसले का स्वागत किया।

आरआईएमएस में ‘जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (जेडीए) के अध्यक्ष अंकित कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने अन्य राज्यों के कई संघों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को अपने संस्थान में आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है।’’

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ था और अगले दिन मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

कुमार ने कहा, ‘‘कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आसपास की गतिविधियां संदेह बढ़ा रहीं हैं....।’’

कुमार ने बताया कि दिन में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और गैरजरूरी ऑपरेशन थियेटर (ओटी) सेवाएं प्रभावित रहेंगी, हालांकि मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती के साथ आपातकालीन सेवाएं संचालित रहेंगी।

उन्होंने कार्यस्थल पर चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए एक केंद्रीय कानून की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘रात के समय काम करने वाली महिला चिकित्सकों के लिए भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।’’

आरआईएमएस प्रशासन ने आंदोलनकारी चिकित्सकों को दो पुलिस चौकियां स्थापित करने और परिसर में 1,200 सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव देने का आश्वासन दिया।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मंगलवार को 271 मरीजों को ओपीडी सेवाएं प्रदान की गईं, जबकि 149 मरीजों को अंत:रोगी विभाग (आईपीडी) की सेवाएं मुहैया करवाई गईं।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट