राष्ट्रीय

गोवा हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, उड़ान रद्द
14-Aug-2024 1:08 PM
गोवा हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, उड़ान रद्द

पणजी, 14 अगस्त गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रहे एयर इंडिया के विमान से बुधवार को सुबह एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विमान में 116 यात्री सवार थे।

हवाई अड्डे के निदेशक एम. सी. जयराजन ने वास्को में संवाददाताओं को बताया कि यह घटना सुबह छह बजकर 45 मिनट पर हुई थी। उन्होंने बताया कि पक्षी के टकराने के कारण विमान के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई।

उन्होंने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रक ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण गोवा में वास्को के पास स्थित दाबोलिम के गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह विमान मुंबई के लिए रवाना होने वाला था। विमान में 116 यात्री सवार थे।

उन्होंने कहा, ''पक्षी के विमान से टकरा जाने के बाद उड़ान को तुरंत रद्द कर दिया गया और विमान को आगे की जांच के लिए परिसर में खड़ा कर दिया गया।''

दाबोलिम हवाई अड्डा भारतीय नौसेना के आईएनएस हंसा बेस का हिस्सा है।

जयराजन ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रनवे पर पक्षियों की मौजूदगी का मामला नौसेना के समक्ष उठाएगा।

उन्होंने कहा, ''यह एक गंभीर मामला है।''  (भाषा)


अन्य पोस्ट