राष्ट्रीय
हिप्र में बादल फटा: अमित शाह ने सुक्खू से बात कर मदद का आश्वासन दिया
01-Aug-2024 12:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 1 अगस्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और राज्य में बादल फटने से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।
शाह ने इस स्थिति में मुख्यमंत्री को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बारिश के कारण कई घर और सड़कें बह गईं तथा दो पनबिजली परियोजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अमित शाह ने सुक्खू को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार बचाव और राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को तैनात करने सहित सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराएगी। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे