राष्ट्रीय

फडणवीस के बारे में आपत्तिजनक ‘मीम्स’ पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
26-Jul-2024 1:37 PM
फडणवीस के बारे में आपत्तिजनक ‘मीम्स’ पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, 26 जुलाई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बारे में आपत्तिजनक ‘मीम्स’ बनाने और पोस्ट करने के आरोप में सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के एक उपयोगकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को ठाणे जिले के खड़कपाड़ा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, ‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता ने फडणवीस की तस्वीरों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और आपत्तिजनक ‘मीम्स’ बनाकर उन्हें 20 जुलाई से साझा किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि इन पोस्ट से लोगों में असंतोष और असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट