राष्ट्रीय

मुंगेर, 13 जुलाई । बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली स्थान के समीप बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कासिम बाजार थाना निवासी मंजीत मंडल और चंदन कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मंजीत और चंदन एक कार पर सवार थे।
उन्होंने एक होटल के पास रुककर होटल के कर्मचारी को कुछ लाने को कहा। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उन दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में मंजीत मंडल और चंदन कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ (सदर) राजेश कुमार ने बताया कि दोनों मृतक की पहचान हो चुकी है। मृतकों में शामिल मंजीत मंडल प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था और इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे पुलिस खंगाल रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। --(आईएएनएस)