राष्ट्रीय
पाटन (गुजरात), 12 जुलाई गुजरात के पाटन जिले में बृहस्पतिवार देर रात राज्य परिवहन निगम की एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पाटन जिले के पुलिस अधीक्षक रवींद्र पटेल ने बताया कि यह दुर्घटना राधनपुर कस्बे के खारी पुल के पास देर रात करीब दो बजे हुई।
पटेल ने बताया कि बस कुछ यात्रियों को लेकर आणंद से कच्छ की ओर जा रही थी जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था।
उन्होंने बताया, ‘‘जिस सड़क पर यह दुर्घटना हुई वह संकरी थी। टक्कर में बस का चालक और सह चालक तथा ट्रक का चालक और खलासी मारे गए हैं। वहीं दो (बस) यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें पाटन के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।’’
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारे गए दो लोगों की शिनाख्त कनुजी और लालाभाई ठाकोर के तौर पर की गई है वहीं ट्रक के चालक और खलासी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। (भाषा)