राष्ट्रीय
जैसलमेर में ट्रक ने 60 से अधिक भेड़ों एवं चरवाहे को कुचला
06-Jul-2024 4:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जैसलमेर, 6 जुलाई राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक ट्रक ने 60 से अधिक भेड़ों और चरवाहे को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि शुक्रवार देर रात सागाना इलाके में एक अज्ञात ट्रक ने सड़क से गुजर रहे चरवाहे और भेड़ों को कुचल दिया तथा इस घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर देवीकोट पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चरवाहे के शव को मुर्दाघर में रखवाया है और मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि चरवाहे की पहचान जैसलमेर निवासी हनीफ खान के रूप में हुई है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे