राष्ट्रीय
एनआईए ने आंध्र प्रदेश के रायदुर्ग में की छापेमारी
21-May-2024 4:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमरावती, 21 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने मंगलवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में छापेमारी की। एनआईए की टीम ने रायदुर्ग कस्बे के नागुला बाउली इलाके में एक घर की तलाशी ली। टीम ने विस्फोट मामले के आरोपियों के साथ कथित संबंधों के बारे में पूछताछ के लिए एक युवक को भी हिरासत में लिया है।
बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले युवक के बैंक अकाउंट में कथित तौर पर बड़ी रकम जमा हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए की टीम तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित दो डॉक्टरों के आवासों पर भी छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे। --(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


