राष्ट्रीय

त्रिपुरा: पांच बांग्लादेशी यात्रा दस्तावेज के बिना भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार
20-May-2024 12:53 PM
त्रिपुरा: पांच बांग्लादेशी यात्रा दस्तावेज के बिना भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार

अगरतला, 20 मई त्रिपुरा के खोवाई जिले से बांग्लादेश के पांच नागरिकों को बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के पांच नागरिकों की पहचान 37 वर्षीय लिटन दास, 26 वर्षीय बाबुल दास, 18 वर्षीय पंकज सरकार, 22 वर्षीय निक्कू सरकार और 26 वर्षीय रूपन दास के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ये सभी एक सीमावर्ती गांव आश्रमबारी में सीमा पर लगी बाड़ पर करने के बाद खोवाई जिले में दाखिल हुए थे। वे दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतीरबाजार जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया, ''वे आश्रमबाड़ी में सीमा बाड़ को पार करने के बाद भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे। जब रविवार को पांचों बांग्लादेशी एक वाहन से आश्रमबाड़ी से संतीरबाजार की ओर जा रहे थे तभी उन्हें हिरासत में लिया गया था। ''

उन्होंने कहा कि चूंकि उनके पास भारत की यात्रा करने के लिए कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं था, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

विशालगढ़ पुलिस थाने के अधिकारी राणा चटर्जी ने बताया कि इसी बीच, सिपाहीजला जिले के निवासी हन्नान मिया को रविवार को रस्तरमाथा से गिरफ्तार किया गया। वह मानव तस्करी के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का वांछित आरोपी था।

उन्होंने बताया कि गुवाहाटी में स्थित एनआईए कार्यालय के अनुरोध पर उसे गिरफ्तार किया गया।

राणा चटर्जी ने बताया कि मानव तस्करी मामले के सरगना को 'ट्रांजिट रिमांड' पर गुवाहाटी ले जाया जाएगा। 

पुलिस के मुताबिक, हन्नान मिया कई महीनों से फरार था। एनआईए द्वारा गुवाहाटी में दर्ज किए गए मानव तस्करी मामले का वह सरगना है।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट