राष्ट्रीय

तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश जारी
19-May-2024 4:11 PM
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश जारी

चेन्नई, 19 मई तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के बीच क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि तेनकासी, तिरुनेलवेली और थेनी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

रविवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि के दौरान, तिरुवन्नामलाई के जमुनामारथुर और कन्याकुमारी के पेचिपराई में क्रमश: 12 सेमी और 10 सेमी वर्षा हुई।

तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने उधगमंडलम (ऊटी), तेनकासी, होगेनक्कल और पश्चिमी घाट के अन्य स्थानों पर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार और सोमवार को तेनकासी, तिरुनेलवेली और थेनी जिलों के लिए "रेड अलर्ट" जारी किया है।

‘रेड अलर्ट’’ अगले 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक बारिश का संकेत देता है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट