राष्ट्रीय

कन्नौजः मारपीट की सूचना पर पोलिंग बूथ पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘गुंडे भाग गए’
13-May-2024 4:03 PM
कन्नौजः मारपीट की सूचना पर पोलिंग बूथ पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘गुंडे भाग गए’

नई दिल्ली, 13 मई । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज से लोकसभा उम्मीदवार अखिलेश यादव शिकायत मिलने के बाद मतदान केंद्र पर पहुंचे.

बूथ पर समाजवादी पार्टी समर्थकों से मारपीट की शिकायत मिली थी.

यहां पहुंच कर मीडिया से अखिलेश यादव ने कहा, “जो बीजेपी के गुंडे थे वो भाग गए हैं. सूचना मिली थी कि बीजेपी के गुंडे आए हैं, अब मैं यहां ख़ुद आया हूं तो वो यहां से भाग गए हैं.”

इससे पहले रविवार को बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने एक बयान में कहा था कि “जो लोग गुंडागर्दी करेंगे उन्हें चुनाव के बाद ज़मीन खोदकर गाड़ दिया जाएगा.”

अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक दोनों ने ही एक दूसरे पक्ष पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं.

सुब्रत पाठक ने मतदान के दौरान चुनाव आयोग को कई पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर ज़बरदस्ती मतदान कराने के आरोप लगाए हैं.

(bbc.com)


अन्य पोस्ट