राष्ट्रीय

पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने टिकट लौटाया
04-May-2024 4:03 PM
पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने टिकट लौटाया

भुवनेश्वर, 4 मई । ओडिशा के पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। सुचरिता ने चुनाव लड़ने के लिए फंड नहीं मिलने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि केवल फंड की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मुझे दुख है कि पार्टी फंडिंग के बिना पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा। इसलिए, मैं पुरी लोकसभा सीट से अपना कांग्रेस का टिकट लौटा रही हूं।

सुचारिता मोहंती ने अपने त्याग पत्र में लिखा, "मैं एक कांग्रेसी महिला हूं और मेरे डीएनए में कांग्रेस के मूल मूल्य हैं। मैं कांग्रेस और अपने नेता जननायक राहुल गांधी की एक वफादार सिपाही बनी रहूंगी।''

पुरी लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन के बाद, मोहंती ने क्राउड-फंडिंग के माध्यम से फंड की व्यवस्था करने की भी कोशिश की थी। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूपीआई क्यूआर कोड और अन्य अकाउंट डिटेल भी शेयर की।

मोहंती ने साल 2014 के आम चुनाव में पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजद उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि सत्तारूढ़ बीजद ने पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट