राष्ट्रीय

दिल्ली हवाई अड्डे पर 2.4 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के सिलसिले में पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तर
03-May-2024 4:27 PM
दिल्ली हवाई अड्डे पर 2.4 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के सिलसिले में पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तर

नयी दिल्ली, 3 मई  सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 2.4 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में अजरबैजान के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 30 अप्रैल को दुबई से आने के बाद आरोपियों को रोका गया, जिनमें एक महिला यात्री भी शामिल है।

बयान में कहा गया है, ‘‘उक्त यात्रियों की तलाशी लेने पर, उनके पास से आभूषण, तार, बेल्ट बकल और हैंडबैग हैंडल आदि के रूप में 3.5 किलोग्राम सोने की वस्तुएं बरामद की गईं, जिनकी कीमत 2.44 करोड़ रुपये है।"

इसमें कहा गया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोने की वस्तुएं जब्त कर ली गईं हैं । (भाषा)


अन्य पोस्ट