राष्ट्रीय

केरल में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, एक की मौत और 13 घायल
27-Apr-2024 2:09 PM
केरल में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, एक की मौत और 13 घायल

कोझिकोड (केरल), 27 अप्रैल केरल के कोझिकोड जिले में शनिवार सुबह पर्यटकों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बस तिरुवनंतपुरम से पड़ोसी राज्य कर्नाटक के उडुपी जा रही थी, उसी समय यह हादसा हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘संभवत: चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस नीचे जा गिरी।’’

उन्होंने बताया कि बस के नीचे फंसे होने के कारण एक यात्री को समय पर नहीं निकाला जा सका। हालांकि, बाद में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट