राष्ट्रीय
उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान
19-Apr-2024 4:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 19 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर शुक्रवार को तीन बजे तक 47.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक सहारनपुर में 53.31, कैराना में 48.92, मुजफ्फरनगर में 45.18, बिजनौर में 45.70, नगीना में 48.15, मुरादाबाद में 46.28, रामपुर में 42.77 और पीलीभीत में 49.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसी बीच पीलीभीत की ऑफिसर कॉलोनी में दीवार उठाकर बंद किए गए बक्सरपुर गांव जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया। ग्रामीणों ने रास्ता बंद होने पर मतदान नहीं करने की बात कही थी। प्रशासन के समझाने पर भी जब मतदाता नहीं माने तो, प्रशासन ने दीवार गिरवाकर ग्रामीणों को मना लिया।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे