राष्ट्रीय

मतदान करने से पहले कंडोलिया मंदिर पहुंचे अनिल बलूनी, लिया आशीर्वाद
19-Apr-2024 12:27 PM
मतदान करने से पहले कंडोलिया मंदिर पहुंचे अनिल बलूनी, लिया आशीर्वाद

पौड़ी गढ़वाल, 19 अप्रैल । उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह से ही मतदान चल रहा है। लोगों में काफी उत्साह है। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी मतदान करने से पहले कंडोलिया मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।

बलूनी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा अपनी पांचो सीटें पूर्ण बहुमत से जीत रही है।

यहां से वो अपने गांव नकोट मतदान करने रवाना हो गए। उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें और भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताएं।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट