राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मां की हत्या के आरोप में शख्स गिरफ्तार
15-Apr-2024 12:39 PM
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मां की हत्या के आरोप में शख्स गिरफ्तार

श्रीनगर, 15 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के रफियाबाद इलाके के हादीपोरा गांव के अमीर वानी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

हत्या 14 अप्रैल और 15 अप्रैल की मध्यरात्रि को की गई।

पुलिस ने कहा, आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया। वह पेशे से ड्राइवर है। अपराध करने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट