राष्ट्रीय

राजस्थान में शादीशुदा पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर महिला को अर्धनग्न कर घुमाया
14-Apr-2024 4:01 PM
राजस्थान में शादीशुदा पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर महिला को अर्धनग्न कर घुमाया

जयपुर, 14 अप्रैल राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक विवाहित पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग के आरोप में एक महिला को कथित तौर पर अर्धनग्न कर घुमाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरवाड़ी गांव में हुई घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक, शख्स की पत्नी और परिवार वालों को महिला के साथ उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था।

कथित वीडियो में महिला को अर्धनग्न कर घुमाया जा रहा है और एक महिला पीड़िता के बाल पकड़कर घसीट रही है। पीड़िता गुहार लगाती हुई सुनाई दे रही है।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने बताया, ‘‘इस संबंध में समदड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है। ’’ (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट