राष्ट्रीय

साउथ दिल्ली में 4 मंजिला इमारत में लगी आग
11-Apr-2024 3:33 PM
साउथ दिल्ली में 4 मंजिला इमारत में लगी आग

नई दिल्ली, 11 अप्रैल । दक्षिण दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन इलाके में गुरुवार को चार मंजिला एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस ने कहा कि तिगरी पुलिस स्टेशन में सुबह 11:20 बजे आग लगने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौके पर पहुंचने पर वहां चार मंजिला इमारत में आग लगी हुई पाई गई। इमारत में विभिन्न मंजिलों पर हीरो शोरूम, एक जिम और कार्यालय है।”

अधिकारी ने आगे बताया कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।

अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट