राष्ट्रीय

बिहार : ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में दो श्रद्धालुओं की मौत
11-Apr-2024 12:42 PM
बिहार : ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में दो श्रद्धालुओं की मौत

सासाराम, 11 अप्रैल । बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि 25 से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कैमूर जिले के भगवानपुर थाना इलाके के उमापुर गांव से औरंगाबाद जिले स्थित महुआधाम दर्शन के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान चेनारी थाना के टेकारी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बंधन कुमार और कुदरा निवासी अनिल बारी के रूप में की गई है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट