राष्ट्रीय
बीएसएफ ने पंजाब में प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं
10-Apr-2024 12:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 10 अप्रैल । पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन को अवैध औषधि वितरण मामले में बड़ी सफलता मिली है।
बीएसएफ ने अपने बयान में कहा, "खुफिया जानकारी के आधार पर फिरोजपुर जिले का चंगा राय उत्तर गांव में छापेमारी की गई।"
सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद की गई है।
जब्त की गई वस्तुओं में प्रीगैबलिन की 20,370 कैप्सूल और टेपेंटाडोल की 93 गोलियां शामिल हैं।
इन दवाओं को बिना किसी उचित प्रिसक्रिप्शन के बेचा जा रहा था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई।
जब्त की गई दवाओं को मोहाली के प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।
संयुक्त अभियान नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए बीएसएफ और एफडीए की प्रतिबद्धता दिखाता है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे