राष्ट्रीय

नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 को किया गिरफ्तार
05-Apr-2024 5:16 PM
नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 को किया गिरफ्तार

नोएडा, 5 अप्रैल । नोएडा में पुलिस ने विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर सेंटर से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दर्जनों डेस्कटॉप, राउटर और 2 सर्वर बरामद किए। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नोएडा सेक्टर 2 में सी-37 में स्थित असिस्तरा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सेकेंड फ्लोर से गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सभी विदेशी नागरिकों को कॉल कर बताते थे कि हमारी कंपनी के पास मैकेफे/नॉर्टन नामक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है, जो लैपटॉप व कंप्यूटर में आने वाली समस्या का समाधान करता है। ये लोग इसे 100 से 500 डॉलर के प्रति वार्षिक पैकेज के लिए ऑफर पर देते थे।

जिसके बाद यह यूएसए के कॉलरों को लिंक उनकी ईमेल पर भेजकर रुपये ऐंठते थे। आरोपियों द्वारा ये कॉल सेंटर बिना किसी लाइसेंस के चलाया जा रहा था।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट