राष्ट्रीय

जयपुर, 2 अप्रैल राजस्थान में नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में पुलिस के एक दल ने सोमवार को नाकाबंदी में एक ट्रक से करीब सात करोड़ रुपए का 4622 किलो 250 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है।
नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को नाकाबंदी के दौरान नागौर से बीकानेर की तरफ आ रहे एक ट्रक से कुल 4622 किलो 250 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया जो 173 बोरियों में छिपाकर रखा गया था। उनके अनुसार ट्रक और अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक के साथ चल रही एक कार भी जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दोनों वाहनों के चालकों-- राकेश यादव (26) एवं सफी मोहम्मद (35) को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं फर्जी नंबर प्लेट उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। (भाषा)