राष्ट्रीय
यूपी के बदायूं में बाल काटने वाले व्यक्ति ने मंगलवार को दो बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी एनकाउंटर में मार गिराया.
डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट-
बरेली जोन के आईजी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मौके पर पकड़ने का प्रयास किया. मगर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें उसकी की मौत हो गई.
रिपोर्टों के मुताबिक साजिद ने पड़ोस में ही रहने वाले विनोद नाम के शख्स के घर पर उधार मांगने गया था. उस वक्त विनोद घर पर नहीं था और साजिद ने विनोद की पत्नी से कहा कि उसकी बीवी अस्पताल में भर्ती है और उसे 5000 रुपये उधार चाहिए.
दो भाई की हत्या का आरोप
विनोद की पत्नी ने साजिद को कहा कि वह परेशान ना हो, और वह उसके लिए चाय बनाने के लिए चली गई. इस दौरान साजिद ने विनोद के सबसे बड़े बेटे को ऊपर की मंजिल की ओर ले गया. आरोप है कि उसने दूसरी मंजिल पर पहुंचने पर बड़े बेटे आयुष की धरदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद साजिद ने छोटे बेटे आहान को भी मार डाला. छत पर तीसरा बेटा पीयूष मौजूद था. वह किसी तरह से अपने आपको बचा पाया.
बदायूं के बाबा कॉलोनी में विनोद कुमार और उनकी पत्नी संगीता रहती हैं. संगीता का अपने घर के नीचे ही ब्यूटी पार्लर है. वारदात के समय वह अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली थीं. साजिद और जावेद विनोद के घर के सामने सैलून चलाते हैं.
एनकाउंटर में ढेर
पुलिस का दावा है कि जब साजिद को पकड़ा गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की और वह मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने कहा कि एक इंस्पेक्टर को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जावेद को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
दोनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसका कहना है कि यह साजिद और विनोद के बीच का विवाद का मामला लगता है.
विनोद का कहना है कि बच्चों की हत्या का कारण जानने के लिए जावेद का जिंदा पकड़ा जाना जरूरी है.
दो बच्चों की हत्या के बाद से इलाके में तनाव है और मंगलवार को गुस्साई भीड़ ने आरोपी की दुकान जला डाली थी. (dw.com)