राष्ट्रीय
हैदराबाद में हिट एंड रन हादसे में सेना के जवान की मौत
05-Mar-2024 1:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हैदराबाद, 5 मार्च । हैदराबाद में सोमवार को हिट-एंड-रन हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
यह हादसा साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के अंदर नरसिंगी में आउटर रिंग रोड पर हुआ।
सड़क पर पड़े शव और उसके पास से गुजरते वाहनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बाद में उस व्यक्ति की पहचान सेना के जवान कुणाल के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि वह सड़क पर खड़ा था, तभी मिक्सर वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी ड्राइवर नहीं रुका।
बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया, वाहन की पहचान की और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच कर रही है कि कुणाल आउटर रिंग रोड पर क्या कर रहा था, जहां केवल चार पहिया वाहन चलाने की अनुमति है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


