राष्ट्रीय
दुमका में चाय दुकान में घुसा ट्रक, तीन की मौत
04-Mar-2024 1:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुमका, 4 मार्च । झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला। इनमें से तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि कुछ अन्य को चोट आई है। हादसा सोमवार सुबह का है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक हंसडीहा चौक के पास स्थित एक चाय दुकान में घुस गया। दुकान में मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची है। हादसे में मृत लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। उनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे