राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 3 घायल
04-Mar-2024 12:07 PM
जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 3 घायल

जम्मू, 4 मार्च । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब उनका वाहन सड़क से फिसल कर नीचे खाई में गिर गया।

पुलिस ने मरने वालों की पहचान अब्दुल वाहिद बाली, अनायतुल्ला, मोहम्मद अयूब बाली और ड्राइवर सज्जाद अहमद के रूप में की है।

पुलिस ने कहा, रामबन जिले में मालीगाम से उखरॉल जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल गया। वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान शुरू किया गया और दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा, तीन घायलों को उखरॉल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट