राष्ट्रीय

बिहार : यात्रियों से भरी बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची सभी की जान
23-Feb-2024 1:51 PM
बिहार : यात्रियों से भरी बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची सभी की जान

हाजीपुर, 23 फरवरी । बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। हालांकि बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना में बस पूरी तरह जल गई।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को एक यात्री बस यात्रियों को लेकर पटना से गोपालगंज जा रही थी। इसी बीच, हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग के अनजान पीर चौक के पास बस में अचानक आग लग गई। चालक को जैसे ही इसका एहसास हुआ, उसने बस को सड़क के किनारे रोक दिया और यात्रियों को जल्दी उतर जाने को कहा।

इस बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन एक बड़ी घटना होते- होते बच गई। आग लगने का कारण प्रथमदृष्ट्या शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी। अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल गई। इस दौरान मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट