राष्ट्रीय

राजस्थान में अवैध खनन नहीं रुकने पर संतों ने दी आत्मदाह की धमकी
07-Feb-2024 12:43 PM
राजस्थान में अवैध खनन नहीं रुकने पर संतों ने दी आत्मदाह की धमकी

जयपुर, 7 फरवरी  । राजस्थान में अवैध खनन को लेकर संतों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध खनन नहीं रूका तो वह आत्मदाह करेंगे।

भुसावर क्षेत्र के कालिया बाबा पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन को लेकर संतों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनसुनवाई शिविर में पहुंचकर सीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में संतों ने कहा कि यदि अवैध खनन नहीं रोका गया तो 11 संत आत्मदाह कर लेंगे।

संत भगवान दास ने कहा कि कैलिया बाबा पहाड़ पर कई मंदिर हैं, लेकिन इस पहाड़ी पर हो रहे अवैध खनन से इन मंदिरों को भी खतरा पैदा हो गया है।

सीएम शर्मा ने उन्हें इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट