राष्ट्रीय

राजद ने अंतरिम बजट को 'खाली लिफाफा' बताया
02-Feb-2024 1:22 PM
राजद ने अंतरिम बजट को 'खाली लिफाफा' बताया

पटना, 2 फरवरी । राजद ने गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को "खाली लिफाफा और कुछ नहीं" करार दिया।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे थे कि भाजपा बिहार में सत्ता में आई है तो उसकी केंद्र सरकार राज्य को कुछ पैकेज दे सकती है। दुर्भाग्य से, वित्तमंत्री ने (अपने बजट भाषण में) बिहार का नाम तक नहीं लिया।''

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने देश में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के बारे में चर्चा की और उन्हें बजट में कुछ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।''

राजद नेता ने आयकर छूट नहीं बढ़ाने के कारण भी केंद्र की आलोचना की। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट