राष्ट्रीय

बिहार के भागलपुर में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या
25-Jan-2024 12:26 PM
बिहार के भागलपुर में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या

भागलपुर, 25 जनवरी । बिहार के भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक, नाथनगर स्टेशन पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र के कुंडी टोला निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि शव प्लेटफॉर्म के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी।

स्टेशन के पास ही अपराधियों ने नूरपुर निवासी शेखर कुमार को भी गोली मार दी। आनन फानन में इसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इसकी मौत हो गई।

भागलपुर (नगर) पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। प्रथम दृष्ट्या यह गेम से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट