राष्ट्रीय
देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा : शाह
20-Jan-2024 1:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेजपुर (असम), 20 जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा।
शाह ने यहां सलोनीबारी में सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक एसएसबी ‘‘संस्कृति, इतिहास, भौगोलिक स्थिति और भाषा को बारीकी से एकीकृत करने’’ और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को देश के बाकी हिस्सों के करीब लाने में एक अद्वितीय भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन साल में देश नक्सली समस्या से 100 फीसदी मुक्त हो जाएगा।’’
गृह मंत्री ने इस मौके पर एक डाक टिकट भी जारी की। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे