राष्ट्रीय

देहरादून में गुलदार के बढ़ते हमलों पर सीएम धामी के निर्देश पर रात्रि गश्त
16-Jan-2024 2:40 PM
देहरादून में गुलदार के बढ़ते हमलों पर सीएम धामी के निर्देश पर रात्रि गश्त

देहरादून, 16 जनवरी । देहरादून में गुलदार और बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैनाल रोड़ पर हुए बाघ के हमले में घायल बच्चे के मामले पर संज्ञान लेते हुए कड़े कदम उठाने के वन विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी ने साथ ही 24 घंटे वन विभाग को अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए। किसी भी वन अधिकारी ने अगर कोई भी लापरवाही की तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

देहरादून के राजपुर क्षेत्र में गुलदार या बाघ द्वारा बच्चे पर हमला करने की घटना के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को प्रभावित इलाकों में वाहनों से नियमित गश्त करने के निर्देश दिए। अब राजपुर तथा रायपुर पुलिस नियमित रूप से प्रभावित इलाकों में वाहनों से गश्त कर रही है। लोगों को लाउडस्पीकर से सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।

साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब वन विभाग के साथ अपेक्षित सहयोग के साथ समन्वय स्थापित कर गुलदार या बाघ को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसके साथ ही पिंजरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस और वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम पर 112 पर को सूचित करें। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट