राष्ट्रीय

केरल में टीवी कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान बेहोश होकर गिरे कृषि विशेषज्ञ, मौत
13-Jan-2024 1:48 PM
केरल में टीवी कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान बेहोश होकर गिरे कृषि विशेषज्ञ, मौत

तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी केरल में यहां दूरदर्शन के स्टूडियो में एक सीधे प्रसारण के दौरान शुक्रवार को अचानक बेहोश होकर गिरने से एक कृषि विशेषज्ञ की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चैनल के सूत्रों ने बताया कि केरल कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक रहे डॉ. ए. एस. दास, (59) चैनल पर एक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान बेहोश हो गए।

चैनल के सूत्रों ने बताया कि यह घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दास को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।  (भाषा)


अन्य पोस्ट