राष्ट्रीय

मप्र के बैतूल में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत
04-Jan-2024 1:13 PM
मप्र के बैतूल में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

बैतूल (मप्र), 4 जनवरी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति, उसके नाबालिग बेटे और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भैंसदेही थाने की निरीक्षक अंजना धुर्वे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना बुधवार शाम करीब सात बजे जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर लहार गांव के पास कुकरू-खामला रोड पर हुई। दोनों बाइक पर पांच लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान सुरेश गन्नू बारस्कर (30), रवींद्र कास्डेकर (28) और उसके बेटे प्रियांशु (तीन) के रूप में हुई।

अधिकारी ने कहा कि दो अन्य लोगों को चोटें आईं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट