राष्ट्रीय

कश्मीर में प्रचंड शीत लहर, पानी की समस्या से स्थानीय लोग परेशान
02-Jan-2024 12:34 PM
कश्मीर में प्रचंड शीत लहर, पानी की समस्या से स्थानीय लोग परेशान

श्रीनगर, 2 जनवरी । कश्मीर में मंगलवार को भी तीव्र शीत लहर जारी रही और लगातार शुष्क मौसम के कारण स्थानीय लोग पानी की कमी से परेशान हैं।

बर्फबारी नहीं होने के कारण, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है जिससे कश्मीरियों को पानी की चिंता सताने लगी है।

कश्मीर की सभी नदियाँ, झीलें, झरने और कुएँ अच्छी सर्दियों की बर्फबारी पर निर्भर हैं जो पहाड़ों में बारहमासी जल भंडारों को भर देती हैं।

कम बर्फबारी का मतलब है गर्मियों के दौरान विभिन्न जल निकायों में पानी की कमी।

मौसम विभाग ने अगले पांच से छह दिन में मौसम में किसी बड़े बदलाव से इनकार किया है।

घाटी के अधिकांश बारहमासी जल भंडार कठोर सर्दियों की 40 दिनों की लंबी अवधि के दौरान भर जाते हैं, जिसे 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, जो 21 दिसंबर को शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है।

मंगलवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमश: शून्य से चार डिग्री और शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था।

लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.9 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 9.9 डिग्री और द्रास में 13.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 5.1 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 2.7 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में 0.4 डिग्री सेल्सियस और बनिहाल में 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट