राष्ट्रीय

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष ने दी नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं
01-Jan-2024 12:46 PM
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष ने दी नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 1 जनवरी  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए साल के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए समृद्धि, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कहा, "सभी को शानदार 2024 की शुभकामनाएं ! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। "

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ! वर्ष 2024 सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए। आइए हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें। "

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा,"प्रत्येक भारतीय को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं ! नया साल हर किसी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। आइए हम भारत की संपूर्ण प्रगति और समृद्धि में योगदान देने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ नववर्ष की शुरुआत करें। "

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, " आप सभी को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नया वर्ष आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में नई खुशियां लेकर आए, आपके सभी संकल्प पूरे हों। नए वर्ष में आपका जीवन नई खुशियों और उपलब्धियों से परिपूर्ण रहे। ईश्वर की कृपा से आपका जीवन और अधिक सुखमय और समृद्ध बने। ( आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट