राष्ट्रीय
ब्राजील में पुलिस और आपराधिक गिरोह के बीच गोलीबारी, 7 की मौत
01-Jan-2024 12:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 1 जनवरी । दक्षिणी ब्राजील में पुलिस और एक आपराधिक गिरोह के संदिग्ध सदस्यों के बीच गोलीबारी में कम से कम सात लोग मारे गए।
रिपोर्ट में सैन्य पुलिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि दक्षिणी पराना राज्य की राजधानी कूर्टिबा के पारोलिन जिले में लोगों ने 50 से ज्यादा गोलियों की आवाज सुनी और संदिग्धों को हथियारों के साथ सड़कों पर घूमते हुए देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसपर कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह तड़के गोलीबारी हुई।
सैन्य पुलिस ने कहा कि उन्हें साइट पर 10 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट, एके-47 के लिए कारतूस और पिस्तौल को लंबी दूरी के फायरआर्म्स में बदलने के उपकरण मिले।
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती गोलीबारी स्थानीय ड्रग्स की बिक्री पर नियंत्रण के लिए लड़ने वाले प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के कारण हुई थी। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे