राष्ट्रीय

पंजाब सरकार ने निकारागुआ मानव तस्करी मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई
30-Dec-2023 7:05 PM
पंजाब सरकार ने निकारागुआ मानव तस्करी मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई

चंडीगढ़, 30 दिसंबर । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर जांच ब्यूरो के निदेशक एल.के. यादव ने निकारागुआ मानव तस्करी मामले में शामिल अपराधों की जांच के लिए शनिवार को चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

एसआईटी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (जांच) रणधीर कुमार कर रहे हैं, जबकि तीन सदस्यों में सहायक पुलिस आयुक्त जसरूप कौर बाथ और पुलिस उपाधीक्षक बलकार सिंह संधू और दलबीर सिंह सिद्धू शामिल हैं।

एसआईटी को जल्द से जल्द अंतिम रिपोर्ट सक्षम अदालत में सौंपने को कहा गया है। एसआईटी मामले की जांच में सहायता के लिए किसी अन्य अधिकारी या अधिकारी को भी शामिल कर सकती है।

निकारागुआ मानव तस्करी का मामला विभिन्न समाचार पत्रों में रिपोर्ट किया गया था, जहां भारत के 303 यात्रियों, जिनमें से ज्यादातर पंजाब और गुजरात से थे, को फ्रांसीसी अधिकारियों ने हिरासत में लिया था।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट