राष्ट्रीय

महिला पत्रकार को 'गलत तरीके से छूने' के मामले में अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे सुरेश गोपी
29-Dec-2023 4:57 PM
महिला पत्रकार को 'गलत तरीके से छूने' के मामले में अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे सुरेश गोपी

कोच्चि, 29 दिसंबर । महिला पत्रकार को 'गलत तरीके से छूने' से जुड़े मामले में अभिनेता सुरेश गोपी ने अग्रिम जमानत के लिए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

सूत्रों ने कहा कि अभिनेता ने पुलिस पूछताछ के बाद उन पर लगाई गई धारा 354 के चलते अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

27 अक्टूबर को गोपी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए महिला पत्रकार के सवालों का जवाब देते समय उनके कंधे पर हाथ रख दिया था। घटना के बाद, पत्रकार संगठनों ने गोपी के अनुचित व्यवहार का विरोध किया और माफी की मांग की।

अगले दिन गोपी द्वारा माफी मांगने के बावजूद, यह मुद्दा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा में बदल गया, जिसके कारण महिला पत्रकार ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

गोपी भाजपा के टिकट पर त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनके कई समर्थकों का आरोप है कि इस मामले के जरिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट