राष्ट्रीय
कर्नाटक में ताजा कोविड मामले 100 के पार, पॉजिटिविटी रेट 5.93%
24-Dec-2023 10:39 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरु, 24 दिसंबर । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को 104 ताजा कोविड मामले सामने आए, जिससे मरीजों की कुल संख्या 271 हो गई।
संक्रमण दर बढ़कर 5.93 प्रतिशत हो गई, हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में काविड से कोई मौत नहीं हुई है।
कुल 258 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 13 अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में राज्यभर में 1,752 जांच की गईं।
बेंगलुरु में सबसे अधिक 85 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद मैसुरु (7), शिवमोग्गा (6), चामराजनगर और तुमकुरु (2 प्रत्येक), मांड्या और दक्षिण कन्नड़ (1 प्रत्येक) का स्थान रहा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे