राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस कैंप में धमाका
20-Dec-2023 12:29 PM
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस कैंप में धमाका

श्रीनगर, 20 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पुलिस शिविर में रहस्यमय विस्फोट हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सशस्त्र पुलिस शिविर के परिसर में मंगलवार शाम को एक रहस्यमय विस्फोट हुआ।

इस घटना में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

इस घटना में पार्क किए गए वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

सूत्रों ने कहा, "विस्फोट के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।" (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट