राष्ट्रीय

'चिल्लई कलां' से एक दिन पहले कश्मीर में कड़ाके की ठंड
20-Dec-2023 12:26 PM
'चिल्लई कलां' से एक दिन पहले कश्मीर में कड़ाके की ठंड

श्रीनगर, 20 दिसंबर । कड़ाके की सर्दी की 40 दिनों की लंबी 'चिल्लई कलां' शुरू होने से एक दिन पहले, बुधवार को कड़ाके की ठंड ने कश्मीर पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

मौसम विज्ञान कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि बुधवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

गुलमर्ग में भी आज न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 नीचे और पहलगाम में शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 14.3, कारगिल में माइनस 12.6 और द्रास में माइनस 13 डिग्री सेल्सियस रहा।

बयान में कहा गया, "जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 6.4, कटरा में 6.5, बटोट में 5, भद्रवाह में 1.4 और बनिहाल में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा।"

'चिल्लई कलां' एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ है 'कड़ी सर्दी'। यह हर साल 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि होती है। (आईएएनएस)। 


अन्य पोस्ट